यस बैंक मामला: सीबीआई ने सेशन कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
यस बैंक मामला: सीबीआई ने सेशन कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

यस बैंक मामला: सीबीआई ने सेशन कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

मुंबई, 25 जून (हि.स.)। यस बैंक मामले में गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेशन कोर्ट में बैंक के संस्थापक राणा कपूर, उनके परिजनों, दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के कार्यकारी निदेशकों कपिल और धीरज वाधवान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई की ओर से पेश चार्जशीट 100 पेज की है और इस चार्जशीट में इन सभी लोगों सहित अरबन वेंचर्स लिमिटेड और डीएचएफएल को भी आरोपी बनाया गया है। यस बैंक की ओर से डीएचएफल को गलत तरीके से 3,700 करोड़ लोन देने के मामले में सीबीआई ने 7 मार्च को मामला दर्ज किया था। सीबीआई को शक है कि इस मामले में 600 करोड़ रुपये का व्यवहार रिश्वत के रुप में दोनों कंपनियों के बीच किया गया गया है। साथ ही लोन देते समय जो प्रॉपर्टी गिरवी रखी गई थी, उसकी मार्केट वैल्यू सिर्फ 40 करोड़ रुपये ही थी। लोन लेते समय इसकी कीमत 750 करोड़ रुपये की दिखाई गई थी।. इसी तरह यस बैंक ने एक अन्य कंपनी को 750 करोड़ रुपये का लोन दिया जिसके मालिक असल में कपिल और धीरज वाधवान है। सीबीआई इसकी भी जांच कर रहा है। इस मामले में कपिल वाधवान व धीरज वाधवान जमानत पर थे। लेकिन इन दोनों ने अपने परिवार के 21 अन्य लोगों के साथ लॉकडाउन में सातारा जिले में स्थित महाबलेश्वर गए थे। वहां से सीबीआई ने कपिल व धीरज को गिरफ्तार किया था । तब से राणा कपूर,कपिल वाधवान और धीरज वाधवान तलोजा जेल में बंद हैं। सीबीआई इस मामले की गहन जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in