यस बैंक से 18 मार्च को हट जाएंगे सभी प्रतिबंध, मिलने लगेगी सभी सुविधाएं : प्रशांत कुमार

यस बैंक से 18 मार्च को हट जाएंगे सभी प्रतिबंध, मिलने लगेगी सभी सुविधाएं : प्रशांत कुमार

यस बैंक से 18 मार्च को हट जाएंगे सभी प्रतिबंध, मिलने लगेगी सभी सुविधाएं : प्रशांत कुमार नई दिल्ली/मुंबई, 17 मार्च (हि.स.)। यस बैंक के ग्राहक 18 मार्च, बुधवार शाम 6 बजे के बाद सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह बात यस बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एंड सीईओ) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कही। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैंक के पास नकदी की कोई कमी नहीं है। कुमार ने कहा कि 19 मार्च से पूरे भारत में हमारी 1,132 शाखाओं में से किसी में भी जाकर आप बैंकिंग कामकाज कर सकते हैं। कुमार ने कहा कि यस बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विस पूरी तरह से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंक के एटीएम में कैश की कोई कमी नहीं है। साथ ही संवाददाता सम्मेलन में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया, 'एसबीआई अपने शेयर बेचने के लिए पूरी तरह से आज़ाद है लेकिन मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि अगले तीन साल तक यस बैंक का एक भी शेयर नहीं बेचा जाएगा।' उल्लेखनीय है कि यस बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन कर दिया गया है। यस बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार को बनाया गया है। आरबीआई ने पांच मार्च को यस बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगा दिया था। साथ ही बैंक के ग्राहकों के लिए तीन अप्रैल तक खाते से 50 हजार रुपये तक की निकासी सीमा भी तय कर दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in