बांग्लादेश की  पीएम ने सीआरपी को दिया 10 करोड़ का दान
बांग्लादेश की पीएम ने सीआरपी को दिया 10 करोड़ का दान

बांग्लादेश की पीएम ने सीआरपी को दिया 10 करोड़ का दान

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद ने विकलांग लोगों के पुनर्वास केंद्र (सीआरपी) को अपनी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 10 करोड़ का दान दिया है। प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव इहसनुल करीम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह दान स्वास्थ्य सेवा और अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मदद के लिए दिया है । उल्लेखनीय है कि सीआरपी जिसने विकलांग लोगों की मदद करने के लिए वर्ष 1979 में अपनी यात्रा शुरू की थी, शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए चिकित्सा उपचार, पुनर्वास और सहायता सेवाएं प्रदान करता है। यह देश में स्वास्थ्य सेवा और पुनर्वास में कुशल कर्मियों के विकास को बढ़ावा देता है। सीआरपी ने अन्य संगठनों के सहयोग से विकलांग लोगों के लिए सेवाओं का विस्तार करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में केंद्र विकसित किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in