बांग्लादेशः कोरोना से बचाव के लिए योग सीख रहे पुलिस वाले
बांग्लादेशः कोरोना से बचाव के लिए योग सीख रहे पुलिस वाले

बांग्लादेशः कोरोना से बचाव के लिए योग सीख रहे पुलिस वाले

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। बांग्लादेश पुलिस ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर पुलिस बलों की रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढाने के लिए देश में योग सिखाना शुरू किया है । देश में इस संक्रमण से 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई हैं और 7,000 अन्य कर्मी अभी संक्रमित है । बांग्लादेश में अब तक 98,489 मामले दर्ज किये गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 1,305 हो गई है, जबकि 38,189 लोग रोगमुक्त हो गए हैं । अधिकारियों को तनावमुक्त रखने के लिए यह योग का प्रशिक्षण आरंभ किया गया है। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के निजी चिकित्सक डॉ. ए बी एम अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि यह काफी प्रशंसनीय पहल है। इस पहल से मानसिक ताकत के साथ-साथ रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जो कोरोना वायरस संक्रमण का मुकाबला करने के लिए अहम है। डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिसकर्मियों को योग प्रशिक्षण देने की पहल उनका मनोबल और ताकत बढ़ाने और कोविड-19 संकट के बीच उन्हें तनावमुक्त रखने के लिए की गई है । हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in