बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी
बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी

बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी

रतलाम, 20 जून(हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित होने वाली गाड़ी 12925/12926 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अंबाला-राजपुरा जं.-अमृतसर के स्थान पर अंबाला-चंडीगढ़-अमृतसर होकर परिचालित की जाएगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 12925/12926 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 5 अक्टूंबर से तथा गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से अंबाला-राजपुरा जं.-अमृतसर के स्थान पर अंबाला-चंडीगढ़-अमृतसर होकर परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12925/12926 परिवर्ति मार्ग से चलने के कारण अंबाला सिटी, सरहिंद एवं खन्ना स्टेशन नहीं जाएगी। बान्द्रा टर्मिनस से अंबाला तक गाड़ी के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। वर्तमान में गाड़ी संख्या 12925/12926 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 02925/02926 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल के रूप में परिचालित की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in