लाखों टिड्डियों का बांदा में सफाया, बचा झुंड छतरपुर भागी
लाखों टिड्डियों का बांदा में सफाया, बचा झुंड छतरपुर भागी

लाखों टिड्डियों का बांदा में सफाया, बचा झुंड छतरपुर भागी

बांदा, 13 जून (हि.स.)। चित्रकूट जनपद की ओर से बांदा के आधा दर्जन गांवों से होकर गुजरने पर लाखों टिड्डियों को कृषि विभाग, राजस्व विभाग, फायर सर्विस के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से किए गए ट्रैक्टर माउंटेड हाईप्रेशर स्प्रेयर से कीटनाशक का छिड़काव करते हुए दो तिहाई टिड्डियों का दल को नष्ट कर दिया गया। यह जानकारी जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रातः केन्द्रीय टिड्डी दल के डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम यहां पहुंची और चल रही संयुक्त कार्यवाही अपने सामने कराई। टिड्डी दल सवेरे मझीवांसानी के वैद्यनपुरवा पश्चिम की ओर प्रस्थान कर ओरन ग्रामीण, कोर्रही, वैहृरी, लौली टीकामऊ, पाराबिहारी, पेस्टा, छनेहरा लालपुर, गुरेह, भीमा का पुरवा, शहर बांदा, हटेटीपुरवा, परमपुरवा होते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर की ओर प्रस्थान कर गया। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसामान्य की सजगता व सतर्वहृता से कहीं भी टिड्डी दल को बैठने नहीं दिया गया। शनिवार की शाम को टिड्डी दल मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर की ओर प्रस्थान कर गया है। अब टिड्डी दल के जनपद में कहीं होने की सूचना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in