कोलकाता पुलिस की मदद से बिहार में अवैध बंदूक कारखाने का भांडाफोड

कोलकाता पुलिस की मदद से बिहार में अवैध बंदूक कारखाने का भांडाफोड

कोलकाता, 29 जून (हि.स.)। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सूचना के आधार पर बिहार के वैशाली जिला में एक अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने सोमवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को एसटीएफ की टीम ने बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स से संपर्क किया और अवैध हथियार कारखाने के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि वैशाली और मुजफ्फरपुर की सीमा पर एक गुप्त ठिकाने के अंदर हथियार कारखाना चल रहा था। बिना देरी किए स्थानीय पुलिस की टीम ने छापेमारी की और मौके से पांच लोगों को धर दबोचा गया। बड़ी संख्या में लेथ मशीन और बंदूक बनाने के अन्य सामान जब्त किए गए हैं। अपराजिता रॉय ने बताया कि दरभंगा के एक अपराधी को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उसी से पूछताछ में इस हथियार कारखाने के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद बिहार पुलिस को सूचना दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in