बांदा : कुछबंधिया डेरा में भोजन के लाले

बांदा : कुछबंधिया डेरा में भोजन के लाले

बांदा : कुछबंधिया डेरा मे भोजन के लाले बांदा, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के महुआ ब्लॉक के खम्भौरा गांव के अंश गांव कुछबंधिया डेरा में लगभग 150 परिवार निवास करते हैं। जो फेरी व भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस से हुए लाक डाउन के कारण इनके सारे काम बन्द हो गए हैं, जिससे इनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। गांव में सिर्फ पचास प्रतिशत ही लोगों के राशन कार्ड बने हैं। गांव के राजा, पप्पू, फूल चंद,रामलाल, श्याम दुलारी, सुमित्रा, अन्नू और भोला देवी आदि का कहना है कि हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को अपने गांव की वास्तविक स्थिति से हेल्प लाइन पर अवगत करा दिया है कि हमें भोजन के लिए तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए, नहीं हमारे गांव में भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो जायेंगे। इस बीच आज गांव पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार ने सबको कोरोना वायरस से बचने व सरकार के आदेशों को मानने की सलाह दी और कहा कि सरकार आपकी जरूर मदद करेगी, लेकिन गांव वाले अपनी आजीविका को लेकर अत्यंत परेशान हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in