बनारसी लंगड़ा आम चला लंदन,डेढ़ टन की पहली खेप को कमिश्नर ने किया रवाना
बनारसी लंगड़ा आम चला लंदन,डेढ़ टन की पहली खेप को कमिश्नर ने किया रवाना

बनारसी लंगड़ा आम चला लंदन,डेढ़ टन की पहली खेप को कमिश्नर ने किया रवाना

वाराणसी, 14 जून (हि.स.)। बनारसी लंगड़ा आम के लजीज स्वाद और रसीली मिठास के दीवाने लंदन में भी हैं। लंगड़ा आम की लंदन में बढ़ रही मांग को देख रविवार को डेढ़ टन आम की पहली खेप निर्यात के लिए भेजा गया। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पेरिशबल कार्गो सेंटर राजतालाब से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एपीडा और राज्य के अधिकारियों के मार्गदर्शन में आमों को लखनऊ भेजा गया है। मैंगो पैकहाउस रहमान खेड़ा लखनऊ में इसे पैक किया जाएगा। इसके बाद इसे लखनऊ हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान से लंदन भेजा जाएगा। सहायक महाप्रबंधक एपीडा डॉ.सीबी सिंह के अनुसार वाराणसी के कमिश्नर लंबे समय से आम के निर्यात के लिए प्रयास कर रहे थे। परिणाम अब दिखाई दे रहे हैं। पिछले महीने 28 मई को 3 मीट्रिक टन आम की एक खेप लंगड़ा और दशहरी किस्म की दुबई में भेजी गयी थी। पहले योजना बनाई गयी थी, अब वाराणसी से लंदन में 1.5 मीट्रिक टन की खेप भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस खेप में लंगड़ा, रामखेड़ा, दशहरी किस्म शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डीएचओ की मदद से कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना भी बना रहे हैं, ताकि निर्यात क्षेत्र में वाराणसी क्षेत्र को बढ़ावा मिले और वाराणसी को कृषि निर्यात केंद्र बनाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in