Balodabazar: Treatment of more than 350 patients in Ayush Health Camp
Balodabazar: Treatment of more than 350 patients in Ayush Health Camp

बलौदाबाजार : आयुष स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक मरीजों का उपचार

बलौदाबाजार, 12 जनवरी (हि.स.)। आयुष विभाग द्वारा बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसदा में विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभांरभ ग्राम के सरपंच जितेन्द्र खूंटे ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के साथ किया। श्री खूंटे ने विभाग द्वारा इस तरह किये जा रहे शिविर का आयोजन बेहद सरहानीय कदम बताया इससे लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी मिल पाता है। शिविर मेें विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 350 से अधिक मरीजों का ईलाज एवं निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। इस दौरान उन्हें काढ़ा पिलाने के साथ ही ठंड से बचने के उपाय बताए गए। इस दौरान डॉ एम एल ध्रुव ने सभी को काढ़ा बनाने की विधि एवं ठण्ड से बचने का सर्वोत्तम उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि दैनिक खान-पान में आंवला,अजवायन, तिल के लडडू, मेवा लडडू, बाजरा की रोटी, बादाम, अदरक, शहद, मूंगफली, हरी सब्जियां, रेनबो डाइट आदि से न अपितु कड़ाके की ठण्ड से बचाव होता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता में अपार बढ़ोत्तरी होने से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोटे और वजनी एक ही कपड़े से पतले और कई परत के कपड़े कड़ाके के ठण्ड से बचने में ज्यादा कारगार होता है। डाॅ धुव्र बताया कि इस शिविर में लगभग 350 से अधिक हितग्राहियों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डाॅ.सुरेश कुमार मेहता सहित डॉ देवेन्द्र कुमार भैना ने अपनी विशेष सेवा प्रदान की एवं साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए जिसमे उपसरपंच परेश वैष्णव,पंच संतोष साहू,दाऊ राम,जितेन्द्र धुरंधर साथ ही विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/ दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in