बालाघाट में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, मंडला में 4 लाख रुपये छोड़कर भागे
बालाघाट में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, मंडला में 4 लाख रुपये छोड़कर भागे

बालाघाट में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, मंडला में 4 लाख रुपये छोड़कर भागे

बालाघाट/मंडला, 09 जून (हि.स.)। बीते 24 घंटों में प्रदेश में नक्सलियों की गतिविधियों से संबंधित दो घटनाएं हुई हैं। बालाघाट में जहां नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है, वहीं मंडला में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली 04 लाख रुपये छोड़कर भाग गए। मुखबिरी के शक में युवक की हत्या बालाघाट जिले में नक्सलियों ने मंगलवार तड़के एक युवक की हत्या कर दी। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक की हत्या मुखबिरी के संदेह में की है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि घटना की तस्दीक कराई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की नक्सल प्रभावित देवर देवरबेली चौकी के नेवरवाही नामक ग्राम में नक्सलियों के एक दल ने युवक को घर से बाहर बुलाया और गोली मार दी। गोली मारने के बाद नक्सली पर्चे फेंककर भाग गए। पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच गया है। आसपास के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। चार लाख रुपये और नक्सली साहित्य छोड़कर भागे मंडला में टटमा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात को हुई मुठभेड़ के दौरान नक्सली अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 4 लाख रुपये नगदी, खाद्यान और नक्सली साहित्य बरामद किया है। पुलिस ने मोतीनाला थाना में नक्सलियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है और नक्सलियों की सर्चिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के मोतीनाला तथा मवई क्षेत्र के जंगलों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं। हाक फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि थाना मोतीनाला अंतर्गत ग्राम टटमा के जंगल में कुछ हथियारबंद नक्सली आये हैं। सर्चिंग के दौरान टटमा के जंगल में दिखाई दिये नक्सलियों को जब पुलिस दल ने ललकारा तो उन्होंने गोली चलाना शुरू कर दिया था। जवाबी कार्रवाई के बाद नरक्सली भाग निकले। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in