बजरंग दल ने टांडा में लगाया रक्तदान शिविर, 43 ने किया रक्तदान
बजरंग दल ने टांडा में लगाया रक्तदान शिविर, 43 ने किया रक्तदान

बजरंग दल ने टांडा में लगाया रक्तदान शिविर, 43 ने किया रक्तदान

धर्मशाला, 19 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच बजरंग दल द्वारा को टांडा मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 43 बजरंगियों ने रक्तदान किया। बजरंग दल सह संयोजक नरेंद्र धीमान की अध्यक्षता में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कांगड़ा से भाजपा सचिव विरेंद्र चौधरी व पवन गुप्ता ने विशेष रूप से सहयोग दिया। इसमें विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों विभाग अध्यक्ष अजय शर्मा, विभाग मंत्री अनिल शास्त्री, प्रांत सह मंत्री राजेश, विभाग सह मंत्री कुलदीप राणा, बजरंग दल ज़िला संयोजक गोनी चौहान, ज़िला सह संयोजक अक्षित ज़रयाल, ज़िला विद्यार्थी प्रमुख विवेक पंत, धर्मशाला प्रखंड संयोजक दिव्यांश, प्रखंड अखाड़ा प्रमुख अलंकार, नगरोटा प्रखंड संयोजक प्रांशु और अन्य ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। बजरंग दल सह संयोजक नरेंद्र धीमान ने बताया कि टांडा मैडिकल कालेज में लगाए गए रक्तदान शिविर में बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के 43 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ रक्तदाताओं ने सीधे मरीजों के लिए रक्तदान किया जबकि अन्य ने शिविर में रकतदान किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मकसद बजरंग दल पर आरोप लगाने वाले उन लोगों के मुंह बंद करना था जो यह कहते हैं कि बंजरंग दल धर्म के आधार पर समाजसेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि यह रक्त किसी भी धर्म या जाति के लोगों के काम आएगा, इसमें किसी विशेष धर्म व जाति का कोई संबध नही होता। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in