नवादा में बजरंग दल ने फूंका चीनी प्रधानमंत्री का पुतला

नवादा में बजरंग दल ने फूंका चीनी प्रधानमंत्री का पुतला
नवादा में बजरंग दल ने फूंका चीनी प्रधानमंत्री का पुतला

चीन के सामानों के बहिष्कार का आह्वान नवादा,18 जून (हि.स.)। भारत के साथ चीन के बर्ताव से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यहाँ प्रजातंत्र चौक पर चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग का पुतला फूंका और देशवासियों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया । बजरंग दल के संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू व सचिव कैलाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर-घर घूम कर चीनी सामानों के बहिष्कार का आम नागरिकों से आग्रह किया । साथ ही नवादा के जेपी चौक पर चीन के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा व्यापक अभियान के तहत चीन के सामानों का बहिष्कार कराया जाएगा ताकि हर हालत में चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा चीन ने भारत की पीठ में छुरा घोंप विश्वासघात किया है । इसलिए आर्थिक रूप से उसकी कमर तोड़ने की जरूरत है । जब भारतवासी चीन के सामानों का बहिष्कार करेंगे तो स्वतःचीन बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि व्यापक अभियान के तहत चीन के सामान का बहिष्कार कराने के लिए टोले -मोहल्ले में व्यापक अभियान चलाया जाएगा ताकि इस विपत्ति की घड़ी में देशवासियों को एकजुट करने के साथ ही चीन के घटिया बर्ताव से अवगत कराकर उसे सबक सिखाने की दिशा में भी प्रभावकारी कार्रवाई की जा सके। भारतीय सैनिकों के साथ चीन की धोखेबाजी के कारण समाज के हर वर्ग के लोगों में चीन के प्रति भारी गुस्सा देखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in