बजरंग दल ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा फूंका
बजरंग दल ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा फूंका

बजरंग दल ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा फूंका

देहरादून, 17 जून (हि.स.)। हिन्दूवादी संगठनों में भारत-चीन सीमा विवाद में हुई हिंसप झड़प में भारतीय जवानों की शहाद से भारी गुस्सा है। बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हनुमान मंदिर के सामने चीन के राष्ट्रपति का पुतला और चीन का झंडा फूंककर विरोध जताया। वर्मा ने चीन की विस्तारवादी और घिनौनी सोच की निंदा की। उन्होंने इस दौरान चीन को गंभीर परिणाम भुगतने को लेकर चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा पीछे से वार करने वाला चीन 1962 की जिद न करे। यह साल 2020 है। भारत सीमओं की रक्षा के लिए किसी तरह का खिलवाड़ और दबाव को सहन नही करेगा। हम अपनी एक-एक इंच भूमि की लड़ाई के लिए अडिग हैं। इस मौके पर आशीष बलूनी, राजेश कुमार,अमन स्वेडियाँ संजीव बालियान,हरीश कोहली,सचिन,अर्जुन,नरेंद्र चौहान,नवीन गुप्ता अनिल शर्मा, मनोज जुनेजा अनित बेरी मनोज तोमर, राशिराम वर्मा, राजेश साहू मनप्रीत सिंह, भुवन पांडे आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in