बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक लॉकडाउन के दौरान बीच सड़क पर मना रहे थे जन्मदिन, मुकदमा दर्ज
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक लॉकडाउन के दौरान बीच सड़क पर मना रहे थे जन्मदिन, मुकदमा दर्ज

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक लॉकडाउन के दौरान बीच सड़क पर मना रहे थे जन्मदिन, मुकदमा दर्ज

नोएडा, 08 जून (हि.स.)। विश्व में कोरोना वायरस ने तहलका मचा रखा है। संक्रमण के मामले में भारत विश्व में इटली को पछाड़ते हुए ढाई लाख से अधिक केस के साथ छठे स्थान पर आ गया है। लेकिन भारत के नेताओं की शान कम नहीं हो रही हे। वे लगातार लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस के नियमों को तोड़ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर का है। यहां एक पूर्व विधायक ने लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस के नियमों को तोड़ते हुए बीच सड़क पर अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। हालांकि पुलिस ने पूर्व विधायक समेत उनके 20 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उपायुक्त तृतीय राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें में पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित निवासी गीझोड नोएडा अपने 15-20 समर्थकों के साथ पेरीफेरल हाईवे सिरसा टोल से दादरी जाने वाले सड़क पर आठ दस गाड़ी खड़ी करके किसी का जन्मदिन मना रहे थे। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कृत्य के कारण जिले में लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन किया गया। इस कारण भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ दादरी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है कौन है भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू ने उत्तर प्रदेश के पंद्रहवी विधानसभा चुनाव (2007 से 2012) में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ कर जीता था। उन्होंने अपनी जीत डीबाई विधानसभा क्षेत्र से दर्ज किया था । सोलहवीं विधानसभा चुनाव यानी वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ें जिसमें वो जीते लेकिन कार्यकाल के बीच में ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था और उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के (भाजपा) टिकट पर लड़ने की मंशा रखने वाले गुड्डू पंडित को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल से चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in