पंचायत सचिव को बागपत डीपीआरओ का नोटिस, पंचायत भवन निर्माण में लापरवाही
पंचायत सचिव को बागपत डीपीआरओ का नोटिस, पंचायत भवन निर्माण में लापरवाही

पंचायत सचिव को बागपत डीपीआरओ का नोटिस, पंचायत भवन निर्माण में लापरवाही

बागपत, 16 जून (हि.स.)। जनपद के अहमदपुर गांव के पंचायत घर निर्माण में अनियमितताएं मिलने के बाद पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उपनिदेशक पंचायत मेरठ की जांच में पंचायत घर में अनियमितओं का अंबार मिला था जिसको लेकर अब डीपीआरओ ने नोटिस देकर जवाब मांगा है। जवाब सही न पाए जाने पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र ने मंगलवार को बताया कि उपनिदेशक पंचायत मेरठ ने बीते तीन जून को अहमदपुर गठीना गांव के नवनिर्मित पंचायत घर का निरीक्षण किया था। पंचायत घर का निर्माण नक्शे के आधार पर नहीं कराया गया है। पंचायत घर निर्माण में घटिया ईंटों का प्रयोग किया गया है। ग्राम पंचायत सचिव नीता से पंचायत भवन में निम्न श्रेणी की ईंटों का प्रयोग करने, आठ कक्षों के स्थान पर पांच कक्षों का निर्माण कराने, पंचायत घर में शौचालयों का निर्माण न कराने, पंचायत भवन के निर्माण में टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं करने, टेण्डर समिति के गठन का कोई भी अभिलेख उपलब्ध न कराने, निर्माण विवरण तैयार न करने तथा ठेकेदार के दस्तावेज उपलब्ध ना कराने के अलावा ग्राम पंचायत में वर्ष 2018-19 व 2019-20 में राज्य व 14 वें वित्त आयोग व अन्य श्रोतों से प्राप्त धनराशि से कराए गए कार्यों के मूल अभिलेख उपलब्ध न कराने पर नोटिस भेजा गया है। ग्राम सचिव को तीन दिन में साक्ष्यों के साथ उपलब्ध होने के निर्दश दिए हैं। स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने अथवा संतोषजनक न पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in