पुरुष अस्पताल का हाल, दफ्तर में ताला, सीएमएस छ्ट्टी पर, मरीज बेहाल
अस्पताल में कामकाज रुके या फिर मरीजों की सांसें रुकें। इसकी सीएमएस को कोई चिंता नहीं है। सीएमएस प्रभार देकर अपना तो छुट्टी पर खिसक गए अब अस्पताल में क्या हो रहा है इससे कोई मतलब नहीं है। लंबी छुट्टी पर जाने के बाद अस्पताल के कामकाज ठप हो गए हैं क्योंकि वित्तीय अधिकार किसी पर नहीं है।जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ भरत भूषण पुस्कर दिसंबर महीने के पहले दिन से ही छुट्टी लेकर चले गए हैं। अधिकारी बताते हैं वह दिसंबर महीने भर की छुट्टी लेकर गए हैं इससे पहले भी आए दिन छुट्टी लेते रहे हैं। यदि छुट्टी नहीं ली तो ऐसे ही गायब रहे। इसकी वजह से अस्पताल की व्यवस्थाएं तो लड़खड़ा गई हैं। हालांकि
www.livehindustan.com Jan 19, 2019, 22:02 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »