वर्चुअल रैली कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहें हैं बाबूलाल मरांडी : हेमंत सोरेन

वर्चुअल रैली कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहें हैं बाबूलाल मरांडी  : हेमंत सोरेन
वर्चुअल रैली कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहें हैं बाबूलाल मरांडी : हेमंत सोरेन

रांची, 22 जून (हि.स.) । कोल ब्लाॅक मामले में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को बड़ा हमला बोला । सोरेन ने कहा भाजपा उन्हें जो टास्क देती उसे रटते रहते हैं । झारखंड की समस्याओं और झारखंडियों से अब उनका सरोकार नहीं रहा ।अभी- अभी वह बीजेपी में गए हैं, इन्हें नया मौका मिला है इसलिए कुछ भी बयान दे रहे है। वे तथ्यात्मक बाते जान लें फिर बयान दें। बाबूलाल पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि इनको आलाकमान से होमवर्क मिलता है, और ये उसके अनुरूप काम करते हैं। कुछ दिन पहले पत्र वीर की भूमिका में थे। अब वर्चुअल रैलियां कर लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं। इनसे कोई सवाल करे तो यह कहते हैं कि देश की सेना के बारे में सवाल किया जा रहा है । सीएम ने कहा 40-50 साल के बाद जिस प्रथा से बाहर निकल कर हम अपने अधिकार की लड़ाई की स्थिति पर आए हैं उस पर भी अड़ंगा लगाया जा रहा है। सीएम ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि आप लोग देश में क्या कर रहे हैं , देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त है, लोगों का रोजगार छीना चुका है, उद्योग धंधे बंद है, कितने लोगों कि घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं, यह उनको बताना चाहिए। उनके निर्णय से लोगों की जाने जा रही हैं। यह उनको बताना चाहिए था। पुनर्स्थापना और विस्थापन के सवाल पर सीएम ने कहा कि क्या विस्थापितों को अभी तक उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया गया। क्या राज्य के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया गया। यहां के लोग लाल पानी, काला पानी पीने के लिए मजबूर हैं । उन्होंने कहा झारखण्ड राज्य की सरकार पहले अपने हक और अधिकार को सुनिश्चित करेगी फिर आगे बढ़ेगी । चाइनीज सामानों की बिक्री और बहिष्कार पर सीएम ने कहा यह भारत सरकार का निर्णय है। राज्य सरकार की इसमें कोई बड़ी भूमिका नहीं होती है। देश की अर्थव्यवस्था किस तरीके से चलना है इसमें भारत सरकार ही मुख्य भूमिका में है। हिन्दुस्थान समाचार/ सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in