आयुर्वेद चिकित्सक होने के नाते इस महामारी के समय सेवा प्रदान करने में गर्व का एहसास- डा. साक्षी शर्मा
आयुर्वेद चिकित्सक होने के नाते इस महामारी के समय सेवा प्रदान करने में गर्व का एहसास- डा. साक्षी शर्मा

आयुर्वेद चिकित्सक होने के नाते इस महामारी के समय सेवा प्रदान करने में गर्व का एहसास- डा. साक्षी शर्मा

कठुआ, 3 जून (हि.स.)। नेक कार्य करने के लिए संसाधन की नहीं साधना व मेहनत की आवश्यकता होती है । इस बात को चरितार्थ कर रही हैं आयुष विभाग की डा. साक्षी शर्मा जो कोरोना के खिलाफ इस संघर्ष में पहले दिन से बिना किसी चीज की परवाह किए जुटी हुई हैं। लखनपुर टोल प्लाजा हाई रिस्क में स्क्रीनिंग की सेवा हो या फिर कोरोना योद्दाओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ईमानदार व अथक प्रयास हों , बार्डर पर एक सैनिक की तरह डाक्टर के सफेद कोट में वह हमेशा अग्रणी रही हैं। यह बात भी अब सर्वविदित हो चुकी है कि आने वाला समय आयुर्वेद व योग का ही समय है व स्वस्थ समाज का निर्माण सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक व योगिक जीवनशैली अपनाकर ही हो सकता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने भी मन की बात के दौरान विश्व के नेताओं का आयुर्वेद व योग की तरफ रूझान व उत्सुकता का वर्णन किया है । आयुर्वेद व योग को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से डा. साक्षी शर्मा आयुष विभाग के निदेशक डा. मोहन सिंह के कुशल निर्देशन में तथा सहायक जिला चिकित्सा अधिकारी डा. बिक्रम जम्बाल के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसी नेक कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज मैडीकल ब्लाक हीरानगर में आयुष विभाग की टीम डा. देसराज भगत , डा. संजीत रैना व डा. साक्षी शर्मा ने केनरा बैंक तथा स्टेट बैंक आफ इंडिया दयालाचक्क में बैंक कर्मचारियों को शरीर की व्याधिविरोधित्व ताकत बढ़ाने हेतु आयुर्वेद व योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया व इस अवसर पर उन्हें निरूशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया। डा. देसराज भगत ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष चिकित्सक होने के नाते उनका व उनके विभाग का हरसंभव प्रयास है कि घर से बाहर कार्य में जुटे हुए हर योद्दा को शारीरिक मजबूती व मानसिक शान्ति प्रदान की जाए। डा. संजीत रैना ने कहा कि गर्म पानी का सेवन , हल्दी वाला दूध आदि का नियमित सेवन करें। डा. साक्षी शर्मा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस महामारी के दौरान अपने घुटने टेक दिए हैं व संपूर्ण विश्व भारतीय चिकित्सा पद्दति आयुर्वेद व योग के लाभ को भली भांति समझ रहा है व अपना रहा है। डा. साक्षी ने कहा कि यह न सिर्फ आयुर्वेदिक चिकित्सक अपितु हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि आज हम आयुर्वेद व योग के माध्यम से विश्व को स्वस्थता व प्रसन्नता की राह दिखा रहे हैं। इस अवसर पर अमृतारिष्ट, षडबिन्दु तेल ण अणु तेल , गंधक रसायन आदि आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया। केनरा बैंक व स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने आयुष विभाग व इन चिकित्सकों का आभार प्रकट करते हुए निकट भविष्य में भी उनके सहयोग की कामना की । हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in