UPPCS Prelims Exam 2021: 24 अक्टूबर को होगी यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UPPCS Prelims Exam 2021: 24 अक्टूबर को होगी यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
UPPCS Prelims Exam 2021: 24 अक्टूबर को होगी यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नई दिल्ली: UPPCS Prelims Exam 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। साथ ही यूपीपीएससी ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UPPCS PCS Admit Card 2021) भी जारी कर दिया है।

इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UPPCS PCS Admit Card 2021) और एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम 24 अक्टूबर 2021 (UPPCS Prelims Exam Date) को होगा।

एग्जाम (UPPCS Prelims Exam 2021) दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट में सुबह 9:30-11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30-4:30 बजे परीक्षा चलेगी। साथ ही सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी एग्जाम भी 24 अक्टूबर को होगा। परीक्षा राज्य के 31 जिलों में निर्धारित किए गए केंद्रों पर होगी।

परीक्षा केंद्रों में पहुंचते वक्त अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, दो फोटो, आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति अपने साथ रखनी होगी।

31 जिलों में होगी पीसीएस प्री परीक्षा 2021

लोक सेवा आयोग (UPPCS) के नोटिस के अनुसार, आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर व मथुरा जनपदों के परीक्षा केंद्रों में करीब 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

UPPCS Prelims Exam 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

  • होम पेज पर दिए गए https://Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-1/E-1/2021 COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (P) EXAM-2021 के लिंक पर क्लिक करें।

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  • अब आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा।

  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in