सशस्‍त्र सीमा बल में वॉक-इन-इंटरव्‍यू के जरिए सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल

सशस्‍त्र सीमा बल में वॉक-इन-इंटरव्‍यू के जरिए सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल
SSB Bharti 2021: सशस्‍त्र सीमा बल में वॉक-इन-इंटरव्‍यू के जरिए सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली। सशस्‍त्र सीमा बल में नौकरी का सुनहरा अवसर है। दरअसल, एसएसबी ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती (SSB Bharti 2021) निकाली है। यह भर्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्तियां मेडिकल स्ट्रीम के तहत होनी होनी हैं। वॉक-इन-इंटरव्‍यू 21 अक्‍टूबर से शुरू होकर 26 अक्‍टूबर तक चलेंगे।

एसएसबी कमांडेंट (भर्ती) के अनुसार, मेडिकल स्‍पेशलिस्‍ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसरों के पद पर कुल 51 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें रेडियोलॉजिस्‍ट, स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, गायनोकोलॉजिस्‍ट और एनेस्थिटिस्‍ट के पद (SSB Bharti 2021) शामिल हैं। इच्छुक अभ्यार्थी एसएसबी की रिक्‍यूटमेंट वेबसाइट ssbrectt.gov.in/recruitments.aspx पर जाकर विस्‍तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

वैकेंसी डीटेल्स

  • पद - रेडियोलॉजिस्‍ट

  • कैटैगरी - स्‍पेशलिस्‍ट

  • वैकेंसी - 02

  • सैलरी - 85,000 रुपए प्रतिमाह

  • पद - एनेस्थिटिस्‍ट

  • कैटैगरी - स्‍पेशलिस्‍ट

  • वैकेंसी - 01

  • सैलरी - 85,000 रुपए प्रतिमाह

  • पद - मेडिसिन

  • कैटैगरी - स्‍पेशलिस्‍ट

  • वैकेंसी - 02

  • सैलरी - 85,000 रुपए प्रतिमाह

  • पद - स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, गायनोकोलॉजिस्‍ट

  • कैटैगरी - स्‍पेशलिस्‍ट

  • वैकेंसी - 02

  • सैलरी - 85,000 रुपए प्रतिमाह

  • पद - जनरल ड्यूटी मेडिकल

  • कैटैगरी - जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर

  • वैकेंसी - 44

  • सैलरी - 75,000 रुपए प्रतिमाह

उम्र और अन्य जरूरी जानकारी

नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेडिकल स्‍पेशलिस्‍ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर की उम्र अधिकतम 70 साल होनी चाहिए। यह सभी भर्तियां (SSB Bharti 2021) अनुबंध के तहत की जाएंगी। शुरूआती 3 साल के लिए यह अनुबंध किया जाएगा। इसके बाद अनुबंध को एसएसबी की तरफ से दो साल और बढ़ाया जा सकता है।

एसएसबी भर्ती से संबंधित शैक्षिक योग्यता व अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक करें

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in