नए साल पर राजस्थान में निकली 32 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, जारी हुआ विज्ञापन

नए साल पर राजस्थान में निकली 32 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, जारी हुआ विज्ञापन
Rajasthan Teachers Recruitment 2022: नए साल पर राजस्थान में निकली 32 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, जारी हुआ विज्ञापन

Rajasthan Teachers Recruitment 2022: राजस्थान सरकार ने नए साल में प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, गहलोत सरकार ने प्रदेश में 32 हजार पदों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है। रीट 2021 में शामिल हुए युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल, राजस्थान सरकार ने रीट 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 32000 शिक्षकों की भर्ती (Rajasthan Teachers Recruitment 2022) का विज्ञापन जारी कर दिया है। राजस्थान में शिक्षक भर्ती के इस विज्ञापन का काफी समय से इंतजार हो रहा था। नोटिस के अनुसार, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020-21 में पास हुए उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 से शिक्षक पदों के लिए आवेदन का सकेंगे।

कार्यालय निदेशक, बीकानेर की तरफ से जारी शिक्षक भर्ती विज्ञापन (Rajasthan Teachers Recruitment 2022) में कहा गया है, प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2021-2022 के अंतर्गत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके अंतर्गत प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक, सामान्य एवं विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Rajasthan Teachers Recruitment 202: कैसे करना है आवेदन

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 (Rajasthan Teachers Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवार 10 जनवरी, 2022 से 9 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या SSO ID के माध्यम से कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन और जिलेवार पदों का विवरण विभाग की वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/elementary उपलब्ध होगा। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के ओबीसी, एमबीसी और राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क (Rajasthan Teachers Recruitment 2022) देना होगा। वहीं राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी, एमबीसी और इडब्लूएस को 70 रुपये, जबकि समस्त विशेष योग्यजन, राजस्थान के एससी और एसटी, सहरिया वर्ग को 60 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in