न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन में निकली भर्तियां, 10वीं पास हैं तो करें अप्लाई

न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन में निकली भर्तियां, 10वीं पास हैं तो करें अप्लाई
NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन में निकली भर्तियां, 10वीं पास हैं तो करें अप्लाई

नई दिल्ली। दसवीं पास युवाओं के लिए न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है। दरअसल, न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां (NPCIL Recruitment 2021) निकाली हैं। अभ्याथी एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनपीसीआईएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्तियां (NPCIL Recruitment 2021) फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर और कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पदों पर की जाएंगी। कुल मिलाकर एनपीसीआईएल के 107 रिक्त पदों पर यह भर्ती होगी। यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एक साल के लिए है।

इन पदों पर होनी है भर्ती

  • फिटर - 30

  • टर्नर - 04

  • मशीनिस्ट - 04

  • इलेक्ट्रिशियन - 30

  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 30

  • वेल्डर - 04

  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 05

आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता

एनपीसीआईएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन (NPCIL Recruitment 2021) के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 14 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। वहीं आवेदक का 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यार्थी (NPCIL Recruitment 2021) आवेदन करने के लिए सबसे पहले कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की वेबसाइट http://www.apprenticeship.org/ या https://apprenticeship.gov.in/ पर जाएं और वहां रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक इस्टेबलिशमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा।

इसके बाद एनपीसीआईएल की वेबसाइट https://www.npcilcareers.co.in/ पर जाना होगा और वहां आप इस्टेबलिशमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपना आवेदन (NPCIL Recruitment 2021) कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक करें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in