उत्तर प्रदेश में एएनएम की 5000 वैकेंसी, जानिए कैसे और कौन सकता है आवेदन

उत्तर प्रदेश में एएनएम की 5000 वैकेंसी, जानिए कैसे और कौन सकता है आवेदन
NHM UP Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में एएनएम की 5000 वैकेंसी, जानिए कैसे और कौन सकता है आवेदन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम के पदों पर भर्ती (NHM UP Recruitment 2021) निकाली गई है। इसके लिए एक शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 5000 रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक आवेदक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। कुल 5000 रिक्त पदों पर होने वाली इस भर्ती (NHM UP Recruitment 2021) के लिए जल्द ही विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी।

शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 तय की गई है। आवेदकों को इन पदों (NHM UP Recruitment 2021) के लिए जारी होने वाले विस्तृत नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों (NHM UP Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ऑग्जिलरी नर्सिंग और मिडवाइफ में दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।

उम्र की बात करें तो आवेदक की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों (NHM UP Recruitment 2021) को सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अंतिम चयन के बाद आवेदकों को 12,128 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। ये सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी।

भर्ती से संबंधित शॉर्ट नोटिस यहां चेक करें

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in