JPSC Combined Civil Services 2021: सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानिए कैसे करना है आवेदन
JPSC Combined Civil Services 2021: सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानिए कैसे करना है आवेदन

JPSC Combined Civil Services 2021: सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानिए कैसे करना है आवेदन

नई दिल्ली। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 (JPSC Combined Civil Services 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होने जा रहे है। रजिस्ट्रेशन 16 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेंगे। जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे युवा आज से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता व उम्र

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 (JPSC Combined Civil Services 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसकी उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 (JPSC Combined Civil Services 2021) के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए चयन सूची तैयार करते वक्त आयोग द्वारा कुल मिलाकर न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत हासिल करने वाले अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित और इंटरव्यू शामिल हैं।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 (JPSC Combined Civil Services 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अभ्यार्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं

  • यहां होम पेज पर मौजूद जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विसेज 2021 (JPSC Combined Civil Services 2021) के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यार्थी को नई आईडी रजिस्टर करनी होगी

  • आईडी रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें और यहां जरूरी दस्तावेज अपलोड कर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।

  • फीस जमा करने के बाद इस पूरे फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें

अभ्यार्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी JPSC Combined Civil Services 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in