Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
Indian Navy Recruitment 2021 : Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना जल्द ही एग्जीक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल ब्रांच में भर्तियां (Indian Navy Recruitment 2021) निकालने जा रही है। यह भर्तियां शॉर्ट सर्विस कमिशन अधिकारी के पद के लिए होंगी। नौसेना की तरफ से कहा गया है कि आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इच्छुक आवेदक 05 अक्टूबत तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना के अनुसार, इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी भर्ती (Indian Navy Recruitment 2021) का हिस्सा बनने के लिए 21 सितंबर नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती एसएससी ऑफिसर भर्ती जून 2022 कोर्स के लिए हो रही है। यह कोर्स नेवल अकादमी इझिमाला, केरल में होगा।

वैकेंसी डीटेल्स

एग्जीक्यूटिव ब्रांच

  • जनरल सर्विस हाइड्रो कैडर - 45

  • ऑब्जर्वर- 08

  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर - 04

  • पायलट- 15

  • लॉजिस्टिक्स- 18

एजुकेशन ब्रांच

  • एजुकेशन- 18

टेक्निकल ब्रांच

  • इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस - 27

  • इलेक्ट्रिकल ब्रांच जनरल सर्विस - 34

  • नेवल आर्किटेक्ट - 12

शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो योग्यता अलग-अलग पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए अलग-अलग तय की गई है। सबसे पहले एक्जीक्यूटिव ब्रांच की बात करें तो जनरल सर्विस हाइड्रो कैडर के पद पर आवेदक के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक होना अनिवार्य है। वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और पायलट के लिए भी न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक मांगा गया है।

इसके साथ ही आवेदक के 10वीं और 12वीं में भी अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। लॉजिस्टिक्स के पद (Indian Navy Recruitment 2021) पर आवेदक के पास फर्स्ट क्लास बीई या बीटेक और फर्स्ट क्लास एमबीए होना अनिवार्य है।

एजुकेशन ब्रांच की बात करें तो आवेदक (Indian Navy Recruitment 2021) के पास एमएससी मैथ या ऑपरेशनल रिसर्च के साथ बीएससी में फिजिक्स होना अनिवार्य है। वहीं टेक्निकल ब्रांच के पदों के लिए संबंधित डिसिप्लिन में कम से कम 60% नंबरों के साथ बीई या बीटेक मांगा गया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in