CTET 2021 : सीटीईटी में हुए कई अहम बदलाव, आवेदन से पहले जानें परीक्षा से जुड़ी अहम बातें

CTET 2021 : सीटीईटी में हुए कई अहम बदलाव, आवेदन से पहले जानें परीक्षा से जुड़ी अहम बातें
CTET 2021 : सीटीईटी में हुए कई अहम बदलाव, आवेदन से पहले जानें परीक्षा से जुड़ी अहम बातें

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) यानि सीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक अपने आवेदन कर सकते हैं। इस साल सीटीईटी में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनके बारे में हर आवेदक का जानना जरूरी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार सीटीईटी (CTET 2021) परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार इस बार परीक्षा में प्रश्न पूछें जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बार परीक्षा में तथ्यात्मक ज्ञान और ज्यादा वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जा सकते हैं। पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

आजीवन रहेगी वैधता

इसके साथ ही साथ सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) सर्टिफिकेट (CTET 2021) की वैधता आजीवन बढ़ा दी है। इससे पहले टीईटी सर्टिफिकेट सिर्फ 7 साल के लिए वैध था। टीईटी परीक्षा के अंतर्गत 2 पेपर होते हैं। पहला कक्षा 1 से 5वीं तक और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए। इस पेपर में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

आवेदन करते समय रखें इन बातों का ध्यान

आवेदन (CTET 2021) से पहले अभ्यर्थी सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद सीबीएसई द्वारा मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सावधानी से अपलोड करें। इसके अलावा वैध फोन नंबर और ई-मेल आई की डाले, नहीं तो आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in