CGPSC Engineering Service Exam 2021: छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख बदली, जानिए अब किस दिन होगी परीक्षा

CGPSC Engineering Service Exam 2021: छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख बदली, जानिए अब किस दिन होगी परीक्षा
CGPSC Engineering Service Exam 2021: छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख बदली, जानिए अब किस दिन होगी परीक्षा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 (CGPSC Engineering Service Exam 2021) की तारीख आगे बढ़ा दी है। आयोग ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि सीजीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 (CGPSC Engineering Service Exam 2021) का आयोजन 26 नवंबर को होना था, लेकिन अब इस तारीख में परीक्षा नहीं होगी।

26 नवंबर को होना वाले इस पेपर का आयोजन अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर और रायपुल जिलों में होना था। दो शिफ्ट में आयोजित किए जाने वाले एक्जाम (CGPSC Engineering Service Exam 2021) में पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होनी था। इस शिफ्ट में पेपर 1 यानी जनरल स्टडीज़ की परीक्षा होनी थी। जबकि शिफ्ट में पेपर 2 यानी इंजीनियरिंग की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होनी थी।

क्यों टली परीक्षा

सीजीपीएससी ने नोटिस में जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने याचिका संख्या 5817/ 2021 परमेश्वर कुमार मण्डलोई एवं अन्य विरुद्ध छत्तीसगढ़ शासन एवं अन्य में कोर्ट की अनुमति के बिना भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप न देने संबंधी आदेश पारित किया है। इस आदेश के देखते हुए शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 को निर्धारत राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा (CGPSC Engineering Service Exam 2021) स्थगित की गई है।

कब होगा पेपर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फिलहाल पेपर की नई तारीख की घोषणा नहीं की है। आयोग की तरफ से सिर्फ इतना बताया गया है कि छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 (CGPSC Engineering Service Exam 2021) की नई तारीख परीक्षा से 15 दिन पहले प्रकाशित कर दी जाएगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in