Bihar Teachers Recruitment 2021: बिहार में होगी 45 हजार से ज्यादा टीचरों की भर्ती, जानिए जिलेवार वैकेंसी डीटेल्स

Bihar Teachers Recruitment 2021: बिहार में होगी 45 हजार से ज्यादा टीचरों की भर्ती, जानिए जिलेवार वैकेंसी डीटेल्स
Bihar Teachers Recruitment 2021: बिहार में होगी 45 हजार से ज्यादा टीचरों की भर्ती, जानिए जिलेवार वैकेंसी डीटेल्स

पटना। बिहार में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विद्यालयों में 45 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति (Bihar Teachers Recruitment 2021) की तैयारी तेज हो गई है। इस संबंध में बिहार लोकसेवा आयोग ने राज्य में 40,518 प्रधान शिक्षक और 5,334 प्रधानाध्यपाकों के पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेजने की तैयारी कर ली है।

दरअसल, बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में पहली बार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति (Bihar Teachers Recruitment 2021) होने जा रही है। इसी तरह नवस्थापित माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होनी है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक सीधे शिक्षा विभाग के अधीन आकर कार्य करेंगे।

शिक्षा विभाग को संबंधित पदों पर बहाली के लिए अधिकांश जिलों से आरक्षण संबंधी रोस्टर क्लियरेंस रिपोर्ट भी मिल चुकी है। जिन जिलों से रिपोर्ट नहीं मिली, वहां जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को लिस्ट जल्द (Bihar Teachers Recruitment 2021) देने को कहा गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार सृजित किए गए 45 हजार से ज्यादा इन पदों का सभी 38 जिलों के बीच बंटवारा करते हुए रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश के साथ जिलों को भेजे गया था।

विभाग के अनुसार, यह रिपोर्ट 23 अक्टूबर तक ही मांगी गयी थी, लेकिन, मियाद पूरी होने के बावजूद सभी जिलों से रिपोर्ट (Bihar Teachers Recruitment 2021) नहीं मिली है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को रोस्टर क्लियरेंस रिपोर्ट देने को कहा है।

किस जिले में कितने पद

अररिया में 1327, औरंगाबाद में 1093, अरवल में 335, बांका में 1220, भागलपुर में 902, बेगूसराय में 738, भोजपुर में 1139, दरभंगा में 1424, बक्सर में 651, पूर्वी चंपारण में 1914, गया में 1697, गोपालगंज में 1055, जमुई में 828, कटिहार में 1115, कैमूर में 612, खगडिय़ा में 544, किशनगंज में 812, जहानाबाद में 547, लखीसराय में 473, पटना में 1984, मधुबनी में 1883, (Bihar Teachers Recruitment 2021) नवादा में 963, मुंगेर में 536, मुजफ्फरपुर में 1632, नालंदा में 1352, शेखपुरा में 247, शिवहर में 216, रोहतास में 1271, सहरसा में 754, समस्तीपुर में 1540, मधेपुरा में 810, सारण में 1436, सीतामढ़ी में 1107, पूर्णिया में 1354, सिवान में 1209, सुपौल में 1047, वैशाली में 1112, पश्चिम चंपारण में 1639 पद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in