कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें घर बैठे चेक

कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें घर बैठे चेक
Aadhar Update: कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें घर बैठे चेक

नई दिल्ली। हर भारतीय नागरिक की पहचान से जुड़ा अहम दस्तावेज आधार कार्ड (Aadhar Update) आज हर जगह इस्तेमाल में लिया जा रहा है। कोई भी सरकारी काम हो या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर मोबाइल सिम लेने तक आधार कार्ड की तकरीबन हर जगह जरूरत पड़ती है। लेकिन, इस वजह से आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की आशंका भी बढ़ती जा रही है।

यदि आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड (Aadhar Update) का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है तो एक आसान तरीके से आप ये जान सकते हैं। दरअसल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) ने यह सुविधा दी है कि आप यह चेक कर सकें कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।

कैसे चेक करें आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री

  1. इसके लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर लॉगइन करें।

  2. वेबसाइट पर आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करें।

  3. इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें।

  4. सबमिट करने के बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।

  5. ओटीपी डालकर सबमिट करने के बाद आपको डेट और ट्रांजैक्शंस नंबर बतानी होगी।

  6. अब आपके द्वारा चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री की सारी डीटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

अगर आपको अपने आधार कार्ड (Aadhar Update) के गलत इस्तेमाल का संदेह है या अपने आधार के इस्तेमाल में कुछ गड़बड़ी मिलती हैं, तो तुरंत यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क करें। आप अपनी शिकायत ईमेल के माध्यम से help@uidai।gov।in पर भी दर्ज करा सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in