अवध विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रहा है ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल
अवध विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रहा है ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल

अवध विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रहा है ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल

अवध विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रहा है ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल अयोध्या, 25 मार्च (हि.स.)। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए परिसर के समस्त छात्र-छात्राओं को घर पर ही रहकर ऑनलाइन स्टडी मैटिरियल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इसके लिए समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशक, समन्वयकों एवं प्रभारी को आदेश प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने गत 18 मार्च, 2020 को कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कोरोना वायरस के फैलाव व रोकथाम के सन्दर्भ में एक आपात बैठक की थी। इसमें कुलपति ने परिसर के समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशक, समन्वयकों एवं प्रभारी को निर्देश प्रदान किया था कि विश्वविद्यालय में अवकाश के दिनाें में छात्र-छात्राओं के सेमेस्टर पाठ्यक्रम प्रभावित न हों इसके लिए छात्रों को घर से ही ऑनलाइन अध्ययन कराकर अपने पाठयक्रम को पूरा करें। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कई विभागों ने ऑनलाइन स्टडी मैटिरियल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। परिसर के छात्र-छात्राओं को स्टडी मैटीरियल उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों ने नोट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर उनके व्हाटसएप एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराना शुरू भी कर दिया है। इसके साथ ही स्टडी मैटिरियल यू-ट्यूब के माध्यम से भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच निरन्तर संवाद बना रहे। इसके लिए परिसर के समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशक एवं समन्वयकों को निर्देश दिया गया है कि अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप, वेबसाइट एवं ई-मेल बनाकर स्टडी मैटीरियल एवं पाठ्यक्रम से सम्बन्धित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जाये। विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर एवं आईईटी संस्थान के शिक्षकों ने व्हाट्सएप, फोन, ई-मेल एवं यू-ट्यूब के माध्यम से स्टडी मैटिरियल उपलब्ध करा रहे है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी ऑनलाइन डिजिटल लाइब्रेरी से अपने पाठ्यक्रम से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पवन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in