विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी प्रारभ्भ नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी प्रारभ्भ नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी प्रारभ्भ नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

अनूपपुर, 23 जून (हि.स.)। प्रशासन ने उप चुनाव की तैयारी प्रारभ्भ कर दी है मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर अंतर्गत मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कर्तव्यों के पालन हेतु सम्बंधित अधिकारी उन्हें आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करते कर पहुँच मार्गों का निरीक्षण, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी, नवीन मतदान केन्द्रों में प्रचार-प्रसार, मतदान केन्द्रों में मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण, प्री-पोल व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा मतदान दलों के प्रशिक्षण में व मतदान दिवस पूर्व तथा मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारियों के निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनूपपुर के विभिन्न निर्वाचन कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी अपने सुविधानुसार अन्य अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सूची का अनुमोदन जिला निर्वाचन कार्यालय से कराएं। सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए कार्य हेतु व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। सौंपे गए दायित्वों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशों को अध्ययन कर निर्देशानुसार कार्यवाही संपादित करें तथा प्रगति से जिला निर्वाचन कार्यालय को हर सप्ताह अवगत कराएं। आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की तैयारी एवं निष्पादन हेतु कार्यों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी नोडल अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क में रहेंगे। तथा अपना मोबाइल नंबर (ऑफिस तथा निवास) तथा ई-मेल ऐड्रेस तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि आयोग एवं कार्यालय कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को समस्त नोडल अधिकारियों को तत्काल भेजा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in