कोरोना वायरस के मद्देनजर असम पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए
कोरोना वायरस के मद्देनजर असम पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए

कोरोना वायरस के मद्देनजर असम पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए

कोरोना वायरस के मद्देनजर असम पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गुवाहाटी, 21 मार्च (हि.स.)। नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) द्वारा उत्पन्न खतरे के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए, असम पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करने के लिए भी पुलिस ने आवश्यक कदम उठाएं हैं। असम पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि देश या विदेश के विभिन्न हिस्सों में बसें असम के लोग, जिनके रिश्तेदार या माता-पिता असम में बिना किसी सहारे के रह रहे हैं, ट्विटर हैंडल पर सोशल मीडिया के माध्यम से असम पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। असम पुलिस का ट्विटर हैंडल “एटअसमपुलिस” और फेसबुक: “असम पुलिस” या ईमेल के माध्यम से- cyberdome@assampolice.gov.in या व्हाट्सएप नंबर : +919132699735 है। इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी असम पुलिस के साथ आपातकालीन हेल्पलाइन : +919435215029 या ईमेल पर साझा किया जा सकता है। असम पुलिस ने रविवार की सुबह सात से रात्रि नौ बजे तक जनता कर्फ्यू सुनिश्चित करने के लिए राज्य के लोगों से अपील किया है। साथ ही असम पुलिस ने आम लोगों से आह्वान किया है कि जनता कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को अनावश्यक परेशान न करें। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in