एटा से आगरा जा रहा सेना का ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं
एटा से आगरा जा रहा सेना का ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं

एटा से आगरा जा रहा सेना का ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं

एटा, 17 जून (हि.स.)। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जावरा चौकी के समीप एटा से आगरा जा रहा सेना का ट्रक पलटकर गड्ढे में जा गिरा। इस दुु्र्घटना में किसी के चोट तो नहीं आई। लेकिन ट्रक निकालने के लिए सेना द्वारा एटा-आगरा मार्ग कुछ समय के लिए बंद किए जाने से लोग अवश्य परेशान हुए। सेना सूत्रों के अनुसार यह जवान मंगलवार को एटा शहर में स्थित सैनिक पड़ाव में नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य रोकने के लिए आए थे। सेना का कहना था कि पालिका बिना उनकी अनुमति उनकी भूमि में कोई भी अस्थाई या स्थाई निर्माण नहीं करा सकती। बुधवार सुबह पड़ाव क्षेत्र को चिह्नित करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे जब ये जवान आगरा कैंट की ओर लौट रहे थे कि कोतवाली देहात क्षेत्र के जावड़ा चौकी नहर पुल से पूर्व एक बस को बचाने के चक्कर में उनका ट्रक पलट कर गड्ढे में जा गिरा। इस पर सेना के जवानों ने एटा-आगरा मार्ग को दोनों तरफ से कुछ समय के लिए बंद कर दिया तथा जेसीबी मशीन लगाकर ट्रक को पुनः पीछे खिंचवाया। ट्रक बाहर निकलते ही सभी सैनिक आगरा चले गए। इस घटना में मामूली खंरोचों के अलावा किसी जवान को कोई चोट नहीं आई है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in