दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख ने अस्पताल में जवानों से की मुलाकात
दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख ने अस्पताल में जवानों से की मुलाकात

दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख ने अस्पताल में जवानों से की मुलाकात

लद्दाख, 23 जून (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे जमीनी हालात के साथ ही अब तक चीनी सेना के साथ हुई वार्ता में प्रगति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर पहुंचे। यहां थलसेना अध्यक्ष सबसे पहले 15 जून को चीनी सेना के साथ खूनी संघर्ष में घायल सेना के जवानों से लेह अस्पताल में मुलाकात की। उपचाराधीन जवानों के साथ नरवणे ने बातचीत करते हुए गलवान घाटी में हुई पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बहादुर जवानों का उत्साह भी बढ़ाया और उनके साहस की सराहना की। सेना प्रमुख ने लद्दाख पहुंचने पर कोविड़-19 के जारी दिशा- निर्देशें का पूरा पालन किया। दो दिवसीय दौरे के दौरान एमएम नरवणे कश्मीर घाटी भी जाएंगे तथा वहां के हालात की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि चीन से गतिरोध के बाद नरवणे की एक महीने में यह दूसरी लद्दाख यात्रा है। इससे पहले वे आज सेे ठीक एक महीने पहले 23 मई को गोपनीय दौरे पर लेह पहुंचे थे और लद्दाख में 14वीं कोर के मुख्यालय का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लिया था। लेकिन गलवान घाटी में सेना के 20 जवानों की शहादत के बाद एमएम नरवणे पहली बार लद्दाख आए हैं। लेह में सेना प्रमुख 14 कोर अधिकारियों के साथ जमीनी हालात और चीनी सेना के साथ अब तक हुई वार्ता में प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सेना अध्यक्ष पूर्वी लद्दाख की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सैनिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनसे बातचीत करने के साथ ही फील्ड कमांडरों से बातचीत कर सुरक्षा परिदृश्य का जायजा भी लेंगे। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 19 जून को लेह और श्रीनगर एयरबेस का दौरा करके तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in