apart-from-bilaspur-bhopal-flight-oral-approval-given-for-prayagraj-and-jabalpur-flights-welcomed-jan-sangh-samiti-on-dharna-for-253-consecutive-days
apart-from-bilaspur-bhopal-flight-oral-approval-given-for-prayagraj-and-jabalpur-flights-welcomed-jan-sangh-samiti-on-dharna-for-253-consecutive-days

बिलासपुर-भोपाल उड़ान के अलावा प्रयागराज और जबलपुर उड़ानों के लिए दी गई मौखिक स्वीकृति का स्वागत,जनसंघर्ष समिति लगातार 253 दिन से धरने पर

बिलासपुर/रायपुर ,5 फरवरी (हि.स.)।हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली से बिलासपुर सीधी उड़ान एवं सांसद अरूण साव को पहले से स्वीकृत बिलासपुर-भोपाल उड़ान के अलावा प्रयागराज और जबलपुर उड़ानों के लिए दी गई मौखिक स्वीकृति का स्वागत किया है। साथ ही समिति ने मांग की है कि इन उड़ानों के लिए विधिवत आदेश अविलंब जारी किये जाये जिससे कि जल्दी से जल्दी बिलासपुर से उड़ाने प्रारंम्भ हो सके। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास और इसे महानगरों तक सीधी उड़ान से जोड़ने के लिये हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति लगातार 253 दिन से धरने पर है। इस बीच में समिति के सदस्यों ने सभी स्तर पर सम्पर्क साध कर और ज्ञापन देकर अपनी मांग को राज्य और केन्द्र सरकार तक पहुंचाया था। इस लम्बे आंदोलन के दौरान बिलासपुर का हवाई अड्डा 3सी श्रेणी के लिए बनकर तैयार हुआ है और अब यहा से उड़ान प्रारंम्भ होने का इंतजार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रारंम्भ से ही बिलासपुर के इस जनसंघर्ष के समर्थन में खड़े हुये है और राज्य सरकार के द्वारा इस संबंध में कई प्रयास किये गये है। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनुसुईया उईके के द्वारा भी एक विस्तृत पत्र केन्द्र सरकार को लिखा गया था जिसमें विस्तार से बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास और महानगरों तक उड़ाने प्रारंम्भ करने के संदर्भ तर्क दिये गये थे। संघर्ष समिति ने हरदीप सिंह पुरी और भूपेश बघेल के साथ राज्यपाल महोदया को भी आभार व्यक्त किया और कहा है कि उनका सहयोग आगे बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिये रक्षा मंत्रालय से 200 एकड़ जमीन दिलाने में भी बिलासपुर को मिलेगा। आज 253वें दिन के धरने में आगमन के क्रम से डाॅ0 प्रदीप कुमार राही, मेलू राम साहू, विभूतिभूषण गौतम, प्रेमदास मानिकपुरी, पप्पू तिवारी, नरेश यादव, कमल सिंह ठाकुर, बद्री यादव, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, अकील अली, महेश दुबे, पवन पाण्डेय, अरूण शर्मा, धर्मेन्द्र चंन्द्राकर, संतोष पीपलवा, सुशांत शुक्ला, दिनेश रजक, चित्रकांत श्रीवास, राजेश यादव, राजेश जायसवाल, जयदीप राबिन्सन, संजय पिल्ले और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in