राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी ने आकाशीय बिजली से जनहानि पर जताया शोक
राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी ने आकाशीय बिजली से जनहानि पर जताया शोक

राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी ने आकाशीय बिजली से जनहानि पर जताया शोक

-मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख की राहत राशि तत्काल वितरित करने के दिए निर्देश लखनऊ, 25 जून (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राज्यपाल ने दुःखी परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद देवरिया, कुशीनगर, फतेहपुर, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, उन्नाव, प्रयागराज तथा बलरामपुर में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि को लेकर दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आज आकाशीय बिजली से जनपद देवरिया में 09, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर व उन्नाव में 01-01, बाराबंकी में 02, अम्बेडकरनगर में 03, प्रयागराज में 06 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है। राहत आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार जनपद देवरिया में आकाशीय बिजली से 06, बाराबंकी तथा सुलतानपुर में 02-02, प्रयागराज तथा अमेठी में 01-01 व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in