सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमिताभ बच्चन का पोस्ट, आजादी,न्याय और कानून को लेकर कही ये बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमिताभ बच्चन का पोस्ट, आजादी,न्याय और कानून को लेकर कही ये बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमिताभ बच्चन का पोस्ट, आजादी,न्याय और कानून को लेकर कही ये बात

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस पोस्ट में अमिताभ ने आजादी, न्याय और कानून को लेकर खास बात कही है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-'जिस आजादी को न्याय या कानून की शरण मिलती है, वही न्याय उसे नहीं मिलता जो उस आजादी का शिकार हो।' सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा था कि-'मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद, मास्क का अनुवाद मिल गया! "नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका।' अमिताभ का यह पोस्ट काफी चर्चा में था। हाल में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में है। फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को शूजित सरकार ने निर्देशित किया है। वहीं अमिताभ बच्चन की इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in