अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे पर पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक नोट
अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे पर पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक नोट

अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे पर पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक नोट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पिता और महान कवि स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए उनकी लिखी कविताएं प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। आज फादर्स डे के खास मौके पर भी बिग बी ने अपने पिता और खुद की छवि साथ रखी है। उन्होंने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमें पढ़ाओ न, रिश्तों की कोई और किताब। पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियां हम ने'। बिग बी द्वारा साझा की गई इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में उनके पिता कुर्सी -टेबल पर बैठ कर कुछ लिख रहे है, वहीं इसके साथ ही अमिताभ ने अपनी एक रंगीन तस्वीर भी साझा की है,जिसमे वे हू-ब-हू वैसे ही बैठकर कुछ लिख रहे हैं। यह तस्वीर दोनों के अलग-अलग समय की है इसके बावजूद इस तस्वीर में बहुत समानता है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में अमिताभ ने अपने सन्डे मीट को याद करते हुए अपने पिता की एक कविता की कुछ पंक्तिया सोशल मीडिया पर साझा की थी। 77 वर्षीय अमिताभ फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं।. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' इसी साल 12 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा हैं। अमिताभ जल्द ही झुण्ड,चेहरे, ब्रह्मास्त्र आदि फिल्मों में नजर आएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in