amit-jogi-provided-a-check-of-01-lakh-to-the-families-of-the-deceased-farmer
amit-jogi-provided-a-check-of-01-lakh-to-the-families-of-the-deceased-farmer

मृतक किसान के परिजनों को अमित जोगी ने 01 लाख का चेक प्रदान किया

कोंडागांव, 20 फरवरी(हि.स.)। जिलेके मारंगपुरी में जिला प्रशासन की लापरवाही से किसान स्व धनीराम मरकाम नेआत्महत्या कर ली थी, आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेशाध्यक्ष अमितजोगी ने मृतक किसान परिवार के सदस्यों के साथ पत्रकारों सेचर्चा करते हुए अमित जोगी ने परिवार की आर्थिक साहयता के रूप में 01 लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने किसान के आत्महत्या मामले पर कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सीने में दिल नहीं पत्थर है। उन्होने कहा कि कांग्रेस को चाहिए था कि सम्बंधित तहसीलदार, पटवारी एवं एसडीएम कोंडागांव पर कार्रवाई करे ताकि प्रदेश में फिर से कोई ऐसी लापरवाही ना कर सके। उन्होने किसान की बेटियों को नौकरी एवं परिवारको 25 लाख का मुवावजा देने मांग रखी है। इस दौरान कोंडागांव जिलाध्यक्ष नरेंद्र नेताम, बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी, बस्तरसंभागीय युवा अध्यक्ष संतोष सिंह, मृत किसान पत्नी सुमित्रा मरकाम, पुत्री कमलेश्वरी, किसान के साले प्रेम लाल नेताम, सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in