अमेठी: गौरीगंज से सपा विधायक ने निधि से दिए 25 लाख रुपये

अमेठी: गौरीगंज से सपा विधायक ने निधि से दिए 25 लाख रुपये

अमेठी: गौरीगंज से सपा विधायक ने निधि से दिए 25 लाख रुपये अमेठी, 25 मार्च (हि.स.)। गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कोरोना से रोकथाम के लिए विधान मंडल की गाइडलाइन के अंतर्गत 25 लाख रुपये देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को सम्बोधित पत्र भेजा है। उन्होंने अवश्यकतानुसार और भी धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए गौरीगंज सदर से समाजवादी पार्टी से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए वायरस संबंधित किट, मास्क, सैनिटाइजर, स्कैनर के लिए अमेठी स्वास्थ्य विभाग को अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि सीडीओ अमेठी को पत्र लिखा। उन्होंने विधान मंडल निधि की गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग को दे धनराशि देते हुए कहा के वो जिला प्रशासन के साथ हैं। अगर कोरोना वायरस से निपटने के लिए और धन की जरुरत पड़ेगी तो हम देने के लिए तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in