अमेठी: इलाज के लिए नहीं थे गरीब परिवार के पास पैसे, मदद के लिए आगे आए कोतवाल
अमेठी: इलाज के लिए नहीं थे गरीब परिवार के पास पैसे, मदद के लिए आगे आए कोतवाल

अमेठी: इलाज के लिए नहीं थे गरीब परिवार के पास पैसे, मदद के लिए आगे आए कोतवाल

अमेठी, 23 जून (हि.स.)। यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा तो अक्सर करके दिखाई देता है। लेकिन इस समाज में नेक तबियत के लोग भी स्थान करते हैं। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली के इंचार्ज अवधेश कुमार यादव का नाम उन्ही नेक लोगों में है। यहां मारपीट में घायल एक महिला को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर किया था। लेकिन परिवार की स्थिति ये थे कि गाड़ी के पैसे तक नहीं, ऐसे में तत्काल कोतवाल अवधेश ने अपने पास से परिवार को गाड़ी के पैसे दिए। जिसकी अब क्षेत्र में चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मड़वा मजरे मऊ अतवारा गांव में बरसात के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें एक महिला के सिर में गंभीर चोट आने से वो बुरी तरह घायल थी। इसी अवस्था में महिला को लेकर परिजन जगदीशपुर थाने पहुंचे, जहां से घायल महिला को जगदीशपुर सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा गया। महिला की स्थिति गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल सुल्तानपुर रेफर कर दिया था। सुल्तानपुर में इलाज के दौरान महिला की हालत और बिगड़ गई, यहां डाक्टरों ने उसे चिंताजनक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घायल महिला के परिजनों के पास इलाज के पैसे नहीं थे जिसके चलते परिवार के लोग महिला को लेकर मुसाफिरखाना तहसील में एसडीएम आफिस पहुंच गए और महिला को सामने लिटा कर रोने बिलखने लगे। परिवार वालों को रोता बिलखता देख वहां बड़ी संख्या में तहसील कर्मियों व लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला के बेटे अरविंद ने बताया कि उसके पास इलाज के लिए पैसा नहीं है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव ने महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिर से लखनऊ रेफर किया जाने लगा। प्रभारी निरीक्षक अवधेश यादव ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए इलाज के लिए लखनऊ भेजवाया। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in