लाकडाउन: मुख्यमंत्री के जिले के लोग गाजियाबाद से पहुंचे अमेठी, पुलिस ने सीमा पर रोका

लाकडाउन: मुख्यमंत्री के जिले के लोग गाजियाबाद से पहुंचे अमेठी, पुलिस ने सीमा पर रोका

लाकडाउन: मुख्यमंत्री के जिले के लोग गाजियाबाद से पहुंचे अमेठी, पुलिस ने सीमा पर रोका अमेठी, 27 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर सरकार ने देश में लाकडाउन रखने का फैसला लिया है। 21 दिन के लाकडाउन में घर से दूर बाहर रह रहे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। इस महामारी के डर से लोग परदेस से घर लौट रहे, कहीं सामान ढोने वाली गाड़ियों को रिजर्व कर कहीं पैदल चलकर घर तक पहुंच रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के आधा दर्जन से ऊपर शहरी अमेठी की सीमा पर पैदल सफर तय करते नजर आए। इनमें से वीरेंद्र सिंह नाम के परदेसी ने बताया कि उसे गोरखपुर अपने घर जाना है। सवारी बंद हैं, इसलिए डीसीएम गाड़ी रिजर्व किया और सफर शुरू किया। लेकिन यहां अमेठी के फुरसतगंज सीमा पर चेकिंग कर रही पुलिस ने बैरियर पर गाड़ी रोका। और फ़िर इन सबको गाड़ी से उतार दिया। वीरेंद्र ने बताया कि अब पैदल जा रहे हैं आगे अगर कोई गाड़ी मिलेगी तो उससे आगे का सफर तय करेंगे। ये सभी गाजियाबाद के सिकंदराबाद से आ रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in