शहीदों को सलाम, अंबेडकर चौक कार्यक्रम स्थगित
शहीदों को सलाम, अंबेडकर चौक कार्यक्रम स्थगित

शहीदों को सलाम, अंबेडकर चौक कार्यक्रम स्थगित

ऋषिकेश,17 जून (हि.स.) । नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने बुधवार को भारत-चीन सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष में शहीद देश के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अंबेडकर चौक जीर्णोद्धार कार्यक्रम स्थगित कर दिया। अंबेडकर चौक पर मूर्ति का अनावरण होना था। महापौर ने अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। उन्होंने कहा कि चीन ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि धोखेबाजी उसके खून में शामिल है। भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरा देश उबल रहा है। उन्होंने शहरवासियों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है। इस मौके पर पार्षद सोनू प्रभाकर, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद राधा रमोला, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, अंबेडकर सभा अध्यक्ष राकेश कुमार, राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील उनियाल, अनिकेत गुप्ता, मनु कोठारी, हैप्पी सेमवाल, रंजन अंथवाल, प्रदीप गुप्ता, राजेश कंडवाल, नंदकिशोर जाटव, जॉनी लांबा, गौरव कैंथोला, परीक्षित मेहरा, नीरज कुमार, अंकित तोपाल, जगदीश रस्तोगी,मनीष मिश्रा,अशोक आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in