इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में 44 कार्य दिवस में 6185 मुकदमे निस्तारित
इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में 44 कार्य दिवस में 6185 मुकदमे निस्तारित

इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में 44 कार्य दिवस में 6185 मुकदमे निस्तारित

प्रयागराज, 19 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुकदमों की सुनवाई का क्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी रखा। कोर्ट ने इस दौरान 44 दिनों के कार्यदिवस में 19263 सूचीबद्ध मुकदमों से 6185 का निस्तारण किया। इनमें से 4805 मुकदमे इलाहाबाद में सूचीबद्ध किए गए थे, जबकि 1380 लखनऊ खंडपीठ के हैं। 23 मार्च से 10 जून के बीच 8067 नए मुकदमे हाईकोर्ट में दाखिल किए गए। महानिबंधक ने बताया कि 23 मार्च से पांच जून के बीच हाईकोर्ट की रजिस्ट्री ने 5469 अंतिम निर्णयों को वेबसाइट पर लोड किया है। इस दौरान शुरुआत में सात न्यायपीठों ने काम किया जिसे बाद में बढ़ाकर इलाहाबाद में 26 और लखनऊ 19 कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान संक्रमण फैसले से रोकने के लिए हाईकोर्ट ने सुरक्षा के सभी मानकों का पूरी तरह से पालन किया। 65 से अधिक आयु के लोगों का न्यायालय में प्रवेश रोकने तथा थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के प्रबंध किए गए। आठ जून से हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग और भौतिक रूप से उपस्थित होकर दोनों माध्यमों से मुकदमों की सुनवाई की जा रही है। जिला अदालतों में भी वर्चुअल सुनवाई महानिबंधक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की 74 जिला अदालतों में भी न्यायिक कार्य लैन जिस्ती के माध्यम के वर्चुअल अदालतें गठित की गई। इन अदालतों में मई माह में ही 78372 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 24345 का निस्तारण कर दिया गया। 13657 मामलों का निस्तारण वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in