all-party-meeting-today-governor-and-chief-minister-will-hold-virtual-discussions-with-all-political-parties-and-society-heads
all-party-meeting-today-governor-and-chief-minister-will-hold-virtual-discussions-with-all-political-parties-and-society-heads

आज सर्वदलीय बैठक : राज्यपाल व मुख्यमंत्री करेंगे सभी राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों से वर्चुअल चर्चा

रायपुर 15 अप्रैल (हि.स.) । राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर एक बजे से सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाली बैठकों में सभी राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों को राज्य शासन द्वारा अभी तक कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उपचार हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के तरीकों पर उनके सुझाव लिए जायेंगे । हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in