एम्स और अंबेडकर अस्पताल के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी कोरोना संक्रमित, 3 नए पॉजिटिव
एम्स और अंबेडकर अस्पताल के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी कोरोना संक्रमित, 3 नए पॉजिटिव

एम्स और अंबेडकर अस्पताल के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी कोरोना संक्रमित, 3 नए पॉजिटिव

रायपुर, 12 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार शाम को राजधानी रायपुर में तीन नए कोरोना मरीजों मिले हैं। इन तीनों में दो लोग अस्पताल के मेडिकल स्टाॅफ हैं तो वहीं एक पॉजिटिव बीरगांव के जोखिम क्षेत्र में मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक मरीज शहर के अम्बेडकर अस्पतालका वार्ड बॉय है। जबकि दूसरा पॉजिटिव केस एम्स में मिला है। यहां एक मेडिकल इंटर्न कोरोना पॉजिटिव मिला है। साथ ही तीसरा केस बिरगांव जोखिम क्षेत् में मिला है। शुक्रवार को मिले मरीजों के साथ राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 106 हो गया है। जबकि अभी तक रायपुर में मात्र 11 मरीज ठीक हुए हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में जितने भी ब्लॉक हैं, उनमें आधे से अधिक में कोरोना संक्रमण की वजह से जोखिम क्षेत् में आ चुका है। यही हाल राज्य की राजधानी रायपुर का भी है। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in