25 जून से ओपीडी सेवाएं शुरु करेगा एम्स, पुराने मरीजों को मिलेगी प्राथमिकता

25 जून से ओपीडी सेवाएं शुरु करेगा एम्स, पुराने मरीजों को मिलेगी प्राथमिकता
25 जून से ओपीडी सेवाएं शुरु करेगा एम्स, पुराने मरीजों को मिलेगी प्राथमिकता

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। कोरोना संकट के कारण एम्स अस्पताल में स्थगित स्वास्थ्य सेवाएं (ओपीडी) बृहस्पतिवार, 25 जून से दोबारा शुरु की जाएंगी। इससे उन मरीजों को काफी लाभ होगा जो एम्स में इलाज करवा रहे हैं। यह जानकारी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधीक्षक ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के आदेश पर बाह्य रोगी विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा शुरु किया जा रहा है। यह सुविधा, पहले पुराने मरीजों को अपोइंटमेंट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा नए मरीजों को भी ओपीडी के लिए अपॉइंटमेंट दी जाएगी। मगर, यह अपॉइंटमेंट सीमित संख्या में दी जाएगी। इसके अलावा एम्स के सभी चिकित्सा विभागों से कहा गया है कि वह अपनी स्वास्थ्य सेवाएं शुरु करने की जानकारी अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराएं। साथ ही ओपीडी के लिए दी जाने वाली अपॉइंटमेंट और मरीजों के मोबाइल नंबर की सूची रोजाना उपलब्ध कराएं। हिन्दस्थान समाचार/ विजय लक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in