कश्मीरी पंडितों की हत्या पर के विरोध में अहिप और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
कश्मीरी पंडितों की हत्या पर के विरोध में अहिप और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

कश्मीरी पंडितों की हत्या पर के विरोध में अहिप और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

देहरादून,16 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कश्मीर में हिन्दुओं स्थापित करने की मांग की है। अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कश्मीर समस्या काफी विकाराल होती जा रही है। कश्मीर में निरंतर कश्मीरी पंडितों की हत्या से संगठन दुखी है। बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि यदि सत्ता में आए तो कश्मीरी पंडितों को पुनः स्थापित करेंगे। वर्तमान में कश्मीर में केंद्र सरकार का शासन है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के अनंतनाग में भाई अजय पंडित की हत्या जेहादी मानसिकता के चलते आतंकवादियों ने 08 जून 2020 को कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि जेहादी मानसिकता के आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उन्हें कश्मीर में बसने से रोकने का प्रयास पूर्व से ही जारी रहा है, अब तक अट्टारह सरपंचों की हत्या कर दी गई परंतु केंद्र सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगी। प्रधानमंत्री को भेजे इस ज्ञापन में कहा गया है कि कश्मीर में आप का शासन है। सरकार जेहादी मानसिकता के जो देशद्रोही कश्मीर में बसे हैं, उनका सफाया कर कश्मीरी पंडितों को पुनः स्थापित करने का काम करें। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कृपाल नेगी ने कहा कि यदि इसी तरह कश्मीरी पंडितों की हत्या होती रही तो वह दिन दूर नहीं, जब हिंदू समाज सड़क पर आकर कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने को मजबूर हो जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रश्न किया कि आपको अपने किए हुए वादे भी याद नहीं हैं, उन कश्मीरी पंडितों की भी सुने जो आज 30 वर्ष बाद की शरणार्थी कैंपों में पड़े है। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए, जिससे कश्मीरी पंडित स्थापित हो सके। ज्ञापन देने वालों में बिजेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह, मनीष, नरेश ,मनोज, हितेश व मयंक हर्षित आदि दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in