agriculture-minister-suspends-deputy-director-of-agriculture-of-balodabazar
agriculture-minister-suspends-deputy-director-of-agriculture-of-balodabazar

कृषि मंत्री ने बलौदाबाजार के कृषि उप निदेशक को किया निलंबित

रायपुर, 05 मार्च(हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बलौदाबाजार जिले के कृषि उप निदेशक को निलंबित कर दिया है। मंत्री ने इस आशय की घोषणा शुक्रवार को विधानसभा में की। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने कृषि उप निदेशक के अनियमितता का मामला सदन में उठाते हुए जांच की मांग की थी। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल और रजनीश कुमार ने कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में उप निदेशक के अनियमितता का मामला ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाया। इसके बाद कृषि मंत्री चौबे ने उप निदेशक के तत्काल प्रभाव से निलंबन की घोषणा की। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि जिले के किसान पिछले कई दिनों से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों से कर रहे हैं, लेकिन ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई करने की बजाय उसे संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सूरजमुखी का हाइब्रिड बीज नेशनल स्वीप कारपोरेशन के माध्यम से उप निदेशक द्वारा खरीदा गया, जो हाइब्रिड था ही नहीं। बीज की जांच भी नहीं की गई। ऐसे ही जिले में 20 से 25 टन चूने की खरीदारी की गई लेकिन बिल 100 टन का बनाया गया। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की जांच आयुक्त से कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in